sportradar-to-monitor-betting-irregularities-during-ipl

बीसीसीआई (BCCI ) ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिये स्पोर्टराडार (Sportradar) की सेवायें ली है।

Loading

नयी दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI ) ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिये स्पोर्टराडार (Sportradar) की सेवायें ली है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल (IPL 2020) भारत से बाहर हो रहा है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ अनुबंध के तहत आईपीएसल 2020 (IPL 2020) के सारे मैचों पर स्पोर्टराडार (Sportradar) की इंडीग्रिटी सेवाओं की नजर रहेगी ताकि सट्टेबाजी का पता लगाया जा सके ।”

इसमें कहा गया ,‘‘ स्पोर्टराडार (Sportradar)  बीसीसीआई (BCCI ) को जोखिम आकलन भी देगा और इसकी खुफिया तथा जांच सेवाओं का भी जरूरत पड़ने पर बोर्ड इस्तेमाल कर सकेगा ।'(एजेंसी)

Video : Sakshi Dhoni Joins CSK Practice Sessions Live