India vs Sri Lanka

    Loading

    -विनय कुमार

    श्रीलंका सरकार से इजाजत मिलने के बाद श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवरों की सीरीज (IND vs SL ODI T20 Series 2021) 18 जुलाई से शुरू होगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम के 2 सदस्यों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज खेले जाने पर संकट में काले बादल मंडराने लगे थे। लेकिन अब पूरी तैयारियों के साथ, इस सीरीज को खेलने का फैसला लिया गया है।

    अब, सब कुछ साफ होने के साथ, दोनों देशों ने बीच व्हाइट बॉल सीरीज यानी ODI SERIES का पहला मैच रविवार, 18 जुलाई को खेला जाना तय हो चुका है। खास बात यह है कि,  मैच शुरू करने के समय में बदलाव किया गया है। वनडे सीरीज के मैच जो दोपहर 3 बजे से शुरू होने थे, अब दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। वनडे मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद जल्द ही T20 I सीरीज (IND vs SL T20 Series 2021) होगी और सभी मैच शाम 8:00 बजे की बजाय अब एक घंटे पहले शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ‘Sri Lanka Cricket’  (SLC) टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain Indian Cricket Team) के हाथ होगी। सभी मैचों का सीधा प्रसारण ‘सोनी नेटवर्क’ (SONY Network) पर स्ट्रीम किए जाएंगे। ख़ास बात ये भी है कि सभी मैच पांच अलग-अलग भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच ODI और T20 I सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium Colombo) में खेले जाएंगे।

    भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid Coach Team India) की निगरानी में इस सीरीज पर कब्जा जमाने के मद्देनजर समूची टीम इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलकर और कड़ी ट्रेनिंग करके पसीना बहा रही है। सीरीज के काउंट डाउन नजदीक आने के साथ ही भारत के पूर्व बल्लेबाज और फिलहाल बेहतरीन कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वनडे मैचों को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) को लेकर अपनी टीम बनाकर नाम जारी कर चुके हैं।

    वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे (Manish Pandey) को शामिल किया है। हार्दिक और क्रुणाल यानी पांड्या बंधुओं को भी लिया है। लक्ष्मण ने कहा, “मैं शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ जाऊंगा, नंबर 3 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होंगे। नंबर 4 पर संजू सैमसन (Sanju Samson), नंबर 5 पर मनीष पांडे (Manish Pandey) होंगे, नंबर 6 पर मैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), नंबर 7 पर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ जाऊंगा। मेरे पास भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) के रूप में 2 तेज गेंदबाज होंगे और 2 स्पिनर कुलदीप (Kuldeep Yadav) और चहल (Yuzvendra Chahal) होंगे। यह मेरी वनडे इलेवन है।”

    दूसरी तरफ़, इरफ़न पठान (Irfan Pathan) ने भी श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली ODI SERIES को लेकर अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन टीम के नाम जारी किए। उन्होंने अपनी ‘प्लेइंग इलेवन’ (Playing Eleven) में क्रुणाल पांड्या की बजाय नितेश राणा (Nitish Rana) को शामिल किया और 2 तेज गेंदबाजों के साथ 2 स्पिनर रखे हैं। इरफ़न  पठान ने कहा, “सिर्फ़ एक बदलाव मैं चाहूंगा, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए मैं उन्हें एक ऑल-राउंडर (All Rounder Hardik Pandya) के रूप में रखूंगा। टीम में एक और बल्लेबाज मैं जोड़ूंगा। क्रुणाल (Krunal Pandya) की जगह नीतीश राणा। इसके अलावा, मैं हार्दिक पांड्या को कुछ ओवर की गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा।”

    IND vs SL ODI SERIES

    पहला वनडे- 18 जुलाई

    दूसरा वनडे- 20 जुलाई

    तीसरा वनडे- 23 जुलाई

    IND vs SL T20 SERIES

    पहला मैच: 25 जुलाई

    दूसरा मैच: 27 जुलाई

    तीसरा मैच: 29 जुलाई