राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर इन शानदार हिंदी Messages, Greetings, Quotes, WhatsApp Status के जरिए टीचर्स को दें बधाई

    Loading

    नई दिल्ली : हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था। इनकी याद में और शिक्षक के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक हमारे जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

    हमारे एक अच्छे व्यक्तित्व बनने में उनकी मेहनत होती है। कल शिक्षक दिवस है, ऐसे में हमारे शिक्षकों को आभार स्वरूप बधाई देना तो जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers’ Day) पर विशेष बधाई संदेश लेकर आये है… 

    माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा

    पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा

    शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!

    आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, 

    आपने हमेशा मुझे सत्य और 

    अनुशासन का पाठ पढ़ाया है 

    शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! 

    खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,

    आपने मुझे कलम चलाना सिखाया

    ज्ञान का दीप जला मन में,

    मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया

    शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! 

    आपने बनाया है मुझे इस योग्य

    की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य

    दिया हैं हर समय आपने सहारा

    जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा

    शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई! 

    राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (National Teachers’ Day) पर इन संदेशों के जरिये आप अपने शिक्षक को सम्मान स्वरूप यह बधाई संदेश अवश्य भेजें।