UPSC

    Loading

    नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Civil Service Prelims Results 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर चेक कर सकता है। इस वेबसाइट पर रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी अपलोड की गई है।

    बता दें कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन इसी महीने 10 अक्टूबर को हुआ था।

    UPSC ने एक बयान में कहा कि परीक्षा के नियमों के अनुसार, सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा। DAF-I को भरने और इसे जमा करने की तारीखों और महत्वपूर्ण निर्देशों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर की जाएगी।

    ऐसे करें रिजल्ट चेक

    • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं
    • अब What’s New सेक्शन में रिजल्ट की लिंक मिलेगी उस पर क्लिक करें
    • अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी
    • पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च कर अपना रिजल्ट चेक करें