Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है, हाल ही इसका इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो गया। लेकिन रिलीज के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया का माहौल कुछ और हो गया था, ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) ट्रोल हो रहा था। लोग इसे तमिल के खिलाफ बता रहे हैं। जिसकी वजह साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को बताया जा रहा था। साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा के किरदार को लेकर सोशल मीडिया से शुरू हुआ विरोध पर अब राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। राज्यसभा सांसद वाइको के बाद अब तमिलनाडु के मंत्री ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर सीरीज़ पर बैन लगाने की मांग की है।

    इसी बीच खबर सामने आई है कि सामंथा अक्किनेनी के ससुर और साउथ सिनेमा सुपरस्टार नागार्जुन (Naga Arjun)अपनी बहू के खिलाफ हो रहे इस विरोध प्रदर्शन से काफी अपसेट हैं।नागा अपनी बहू को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें बेटी की तरह मानते हैं इसलिए उनके खिलाफ हो रही इस ट्रोलिंग से वो बहुत परेशान हैं। नागार्जुन के परिवार के एक सदस्य ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में बताया, ‘इन विरोधों से नागार्जुन अंजान नहीं है। लेकिन उनके बच्चों पर कोई अटैक करे ये वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। सामंथा को वो अपने परिवार की बेटी जैसा मानते हैं। इसलिए सामंथा के इस स्थिति में फंसने की वजह से वो बहुत दुखी हैं।’

    दरअसल, इस सीरीज में सामंथा एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनी हैं जिन्हें तमिल बोलते हुए दिखाया गया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमिलनाडु के आईटी मिनिस्टर एम थंगराज की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि ‘द फैमिली मैन 2 सीरीज़ में तमिल क्षेत्रों को बेहद ख़राब ढंग से दिखाया गया है। श्रीलंका में तमिल लोगों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनके बलिदान और प्रजातांत्रिक संघर्ष को जानबूझकर कम आंका गया है। ऐसे सीरियल, जिसमें गौरवशाली तमिल संस्कृति को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया हो, उसको प्रसारित नहीं किया जा सकता। तमिल बोलने वाली एक्ट्रेस सामंथा को सीधे आतंकी दिखाया जाना, तमिलों के सम्मान पर आघात है। कोई भी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।’