Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: सोनी सब के ‘वागले की दुनिया-नई पीढ़ी, नये किस्सेे’ (Wagle Ki Duniya – NayiPeedhi, NayeKissey) इस साल की शुरूआत में ऑन-एयर होने के बाद से ही दर्शकों को ढेर सारा प्याेर और तारीफें पा रहा है। अंजन श्रीवास्त‍व, भारती आचरेकर, सुमित राघवन और परिवा प्रणति की मुख्य् भूमिकाओं वाली सोनी सब की इस प्रस्तुनति में मूल्यों  से प्रेरित और हल्कीं–फुल्कीर कहानियां दिखायी जा रही हैं। ये कहानियां रोजमर्रा के जीवन से जुड़े वास्तमविक रूप को अपने अंदर समेटे हुये हैं। 

    चूंकि, यह शो 100 एपिसोड पूरे करने वाला है, ऐसे में फैन्सव इस शो से आनंदित होकर इस शो के प्रति अपना प्यािर और सराहना व्य0क्तो कर रहे हैं। उन्होंंने सोशल मीडिया पर इसे भारतीय टेलीविजन का ‘बेस्टव शो’ मानते हुये इसकी कहानी और किरदारों की तारीफ की है।

    इस शो के बारे में बताते हुये, एक फैन ने सोशल मीडिया पर कहा है, ‘’बेशक, ‘वागले की दुनिया’ अभी भारतीय टेलीविजन का सबसे बेस्ट  शो है। इस शो के सरल, छोटे और प्या‘रे एपिसोड्स सकारात्मिकता, खुशियों से भरपूर होते हैं, जिनमें जीवन की महत्व पूर्ण सीख होती है जिन्हेंड देखकर ऐसा लगता है कि हम अपनी ही रोजमर्रा की कहानियां देख रहे हैं।‘’ 

    एक अन्य  फैन का कहना है, ‘’वागले की दुनिया’ भारतीय टेलीविजन पर अब तक का बेस्टे शो है। जेडी सर और उनकी पूरी टीम ने एक शानदार शो बनाया है। हर किसी को यह शो जरूर देखना चाहिये। मैं गारंटी देता हूं कि यह शो आपको काफी कुछ देगा।‘’ 

    फैन्सह से मिली तारीफों से खुश होकर, अंजन श्रीवास्तरव ऊर्फ सीनियर वागले कहते हैं, ‘’दर्शकों से ऐसी प्रतिक्रिया मिलते हुये देखना वाकई दिल छू लेने वाला है। बतौर कलाकार हमें यह देखकर बहुत गर्व होता है कि फैन्सम की जिंदगी में मुस्कुेराहट और खुशियां लाने की हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। यह हमारे प्या रे फैन्सह के दिलों को छू रहा है। लगातार अपना सपोर्ट देने के लिये मैं अपने सभी फैन्सस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और यह कहना चाहूंगा कि ‘वागले की दुनिया’ में सुहना सफर तो अभी शुरू हुआ है, हम इसी तरह के और एपिसोड्स से अपने फैन्सक को खुशियां देते रहेंगे।‘’ 

    फैन्से की तारीफों से बेहद खुश होकर, सुमित राघवन कहते हैं, ‘’दर्शकों से जितना प्याीर मिला है उसे देखकर मैं हैरान रह जाता हूं और मुझे इस बात से बेहद खुशी मिलती है कि इतने कम समय में इतनी सारी प्रतिक्रियायें मिली हैं। मैं बहुत आभारी हूं और खुद को खुशकिस्महत मानता हूं कि हमारे ऐसे फैन्सु हैं जोकि अपने तरीके से यह जताते रहते हैं कि हमें हमेशा प्याकर मिलता रहेगा। दर्शकों से जिस तरह की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलती है उससे हमें और बेहतर परफॉर्म करने की प्रेरणा और प्रोत्साहहन मिलता है। साथ ही बेहद ही वास्तिविक लगने वाले कंटेंट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये प्रेरित होते हैं। ऐसे कंटेंट जो निश्वित रूप से उनका भरपूर मनोरंजन करने का वादा करती हो।‘’