67th National Film Awards :sushant-singh-rajput-starrer-chhichhore-wins-national-award-for-best-hindi-film-kangana-ranaut-gets-best-actress

वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है।

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 67वें समारोह का आयोजन आज किया गया। इस इवेंट को नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया है। यही पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो गई है। इसे लेकर पूरी जानकारी पीआईबी के सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की गई है। आज 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है। 

    इस सेरेमनी में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ‘पंगा’ और ‘मणिकर्णिका’ के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस चुना गया है।

    67वें नेशनल अवॉर्ड के विजेता हैं – 

    • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – सिक्किम
    • बेस्ट बुक ऑन सिनेमा – अ गांधियन अफेयर: इंडियाज क्यूरियस पोरट्रायल ऑफ लव इन सिनेमा बाय संजय सूरी
    • बेस्ट फिल्म क्रिटिक – सोहिनी चट्टोपाध्याय

    नॉन फीचर फिल्म

    • बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका
    • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति
    • सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला
    • नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया
    • बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा
    • बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एन इजीनियर्ड ड्रीम, हेमंत गाबा द्वारा प्रोड्यूस की हुई

    फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड का ऐलान

    • स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)
    • बेस्ट फीचर फिल्म- 
    • बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं
    • बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज
    • बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी
    • बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन
    • बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2
    • बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम
    • बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो
    • बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे
    • बेस्ट एक्ट्रेस- कंगना रनौत को फिल्म पंगा और मणिकर्णिका
    • बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी भोसले, असुरन के लिए धनुष
    • बेस्ट फीमेल प्लेबैक- सावनी रवींद्र को फिल्म बारदो के गाने रान बेटल
    • बेस्ट मेल प्लेबैक- पी प्राक को फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी
    • बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन
    • बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि
    • इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम) 
    • बेस्ट फीचर फिल्म- मलियाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला

    कोरोना वायरस महामारी के कारण यह सेरेमनी 1 साल लेट हुई है। यह अवॉर्ड सेरेमनी 3 मई 2020 को होने वाली थी। मालूम हो कि, पुरस्कारों के लिए आखिरी एंट्री 17 फरवरी 2020 तक ही रखी गई थी। इसके लिए जो क्राइटेरिया रखा गया है उसमें जिन फिल्में  Central Board of Film Certification द्वारा 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक सर्टिफाइड किया गया है, उनकी ही एंट्री पुरस्कार वितरण के लिए की गई है।