
मुंबई: बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और वरुण सूद (Varun Sood) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ब्रेकअप की घोषणा कर फैंस को चौका दिया था। आपसी मतभेद के बाद दोनों ने अलग होने के फैसला लिया था। वरुण से ब्रेकअप के बाद से दिव्या लगातार सोशल मीडिया के निशाने पर है। ट्रोलर्स उनको लेकर काफी तरह की बाते कर रहे हैं। ऐसे में अब दिव्या अग्रवाल ने एक के बाद एक पोस्ट जारी कर अपना दर्द जाहिर किया है।
दिव्या ने ट्विटर पर लिखा, “आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा दर्द क्या होता है? जब लोग मुझे वो यादे याद दिला रहे है जिसे मैं पीछे छोड़ आई हूं, वे जबरदस्ती करते हैं, धमकी देते हैं… किसी को जानने की जरूरत नहीं है! इस सामाजिक दबाव से मैं अपना इरादा नहीं बदलूंगी, इसलिए कोशिश करना बंद करो।’
दिव्या ने अपने लंबे पोस्ट में आगे कहा, ‘जीवन एक ऐसा सर्कस है! इसमें सभी को खुश रखने की कोशिश करते रहो, कुछ भी सच होने की उम्मीद मत करो लेकिन क्या होता है जब आत्म प्रेम कम होने लगता है ?? नहीं, मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए मैं किसी को दोष नहीं देता.. मुझे लगता है कि काम हो गया है .. और यह ठीक है .. मैं सांस लेना चाहता हूं और अपने लिए जीना चाहता हूं .. ठीक है!’
You know what hurts the most ?
people want to see me somewhere and I don’t want to be there. They force, they threat, they cry.. nobody knows what happens in a house.. nobody needs to know !
This social pressure will not move me one bit ! SO STOP TRYING !— Divya Agarwal (@Divyakitweet) March 10, 2022
Dare any one say anything about Varun’s character.. not every separation happens because of character!
He is an honest man! It’s my decision to be alone no one has the right to speak anything rubbish !
It takes a lot of strength to take decisions like these in life !
Respect— Divya Agarwal (@Divyakitweet) March 6, 2022
दिव्या और वरुण 4 साल से एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं। दोनों एक साथ एक नया घर खरीदने की भी योजना बना रहे थे । दोनों ने एक रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस में भी भाग लिया जहां वरुण ने दिव्या के लिए अपने प्यार का इजहार किया था।