Aryan Khan to return to Mannate, Bombay High Court granted bail
File Photo

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) को 3 अक्टूबर को मुंबई के क्रूज पर रेव पार्टी करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने गिरफ्तार किया है। आर्यन पर ड्रग्‍स लेने और बेचने का आरोप लगा है। आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी गिरफ्तार किया है। इस वक़्त आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ऐसे में उनके वकील लगातार उनकी जमानत करवाने की कोशिश कर रहे हैं। 

    11 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। तब कोर्ट ने बैल देने से मना कर दिया था। ऐसे में आज 13 अक्टूबर को फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन को आज  2:45 PM को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि आर्यन का केस सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) लड़ रहे थे। लेकिन अब आर्यन का अमित देसाई (Amit Desai) लड़ेंगे। अमित देसाई ने साल 2002 में हिट ऐंड रन केस में सलमान खान (Salman Khan) को जमानत दिलवाई थी।

    गौरतलब है कि NCB को क्रूज पर रेव पार्टी होने की टिप मिली थी। उसके बाद जब NCB ने वह छापेमारी की तो उस दौरान पार्टी से चरस बरामद हुआ है। आर्यन के पास ड्रग्स तो बरामद नहीं हुई है। NCB ने आर्यन खान के अलावा 7 और लोगों को भी हिरासत में लिया हैं। लेकिन उनके दोस्त और अरबाज मर्चेंट के जूतों में थोड़ी मात्रा में चरस मिला है। गौरतलब है कि सलमान खान सहित कई एक्टर सुनील शेट्टी, ऐक्ट्रेस पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति शाहरुख़ के सपोर्ट में उतर चुके है।