
मुंबई, अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ''बाला''आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आई है.आयुष्मान खुराना की फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है.
मुंबई, अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म में आयुष्मान के साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में नजर आई है.आयुष्मान खुराना की फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है. फिल्म बाला का बीते दिन प्रीमियर रखा गया था. जिसमें बॉलीवुड के कई हस्तियां शामिल थीं. इन सब को आयुष्मान की फिल्म पसंद आई है.
जावेद जाफरी ने कहा- वैनिटी, कॉम्प्लेक्स और सोशल मीडिया के मौजूदा समय में बाला बहुत कुछ कहती और मनोरंजन करती है. शानदार ढंग से लिखा गया #NirenBhatt और #AmarKaushik द्वारा निर्देशित. शानदार कलाकारों के साथ. आयुष्मान खुराना ने शानदार अभिनय किया. जरूर देखें. एक्टर वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे.
In existing times of vanity, complexes, social stigmas and social media, #Bala says a lot & entertains a lot more. Superbly written #NirenBhatt and directed #AmarKaushik with a superb ensenmble cast led brilliantly by @ayushmannk, this is a must watch 👏🏽👏🏽👏🏽👍🏽❤️
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) November 7, 2019
वरुण ने प्रीमियर के बाद बाला फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ फिल्म की तारीफ करते हुए वरुण ने लिखा, बाला एक बेहतरीन दुनिया है जिसे अमर कौशिक द्वारा बनाया गया है, इसमें आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की बेहतरीन एक्टिंग है.
#bala is a beautiful world created by @amarkaushik. Entire cast is amazing @ayushmannk sirrrrr superb @bhumipednekar is effortlessly cool and @yamigautam lets make a tik tok soon loved u go catch it. Dino don’t be shy now congratulations .
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 7, 2019
फिल्म डायरेक्टर और आयुष्मान की वाइफ ताहिरा कश्यप ने लिखा, बाला को दूसरी बार देखा है, अब आगे क्या बोलूं, बस एक बहुत अच्छी और इमानदार फिल्म है, देखनी तो बनती है.
Watched #Bala for the second time, grinned even wider! Ab aage kya bolun, bas ek bahot hi achi aur imaandaar film hai, dekhni toh banti hai 😊 #amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @ayushmannk #javedjaffery #abhishekhbanerjee @MaddockFilms #anujrakeshdhawan
— Tahira Kashyap Khurrana (@tahira_k) November 6, 2019
ताहिरा के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए बाला एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, ताहिरा अब इसका क्या जवाब दूं, मगर गर्व से कह सकती हूं कि आयुष्मान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है.
Tahira ab iss ka kya jawaab doon..can say proudly ayushmanns best till date 🙂 #bala https://t.co/KjPFhFYuZ7
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) November 6, 2019
फैमस डांसर शक्ति मोहन भी इस प्रीमियर में शामिल थीं, उन्होंने अपा रिव्यू देते हुए कहा, बाला मूवी पसंद आई, काफी हिलेरियस है, इसमें काफी अच्छा मैसेज है, दोबारा देखना पड़ा.
Loveddddd #Balamovie
It’s hilarious…It’s moving..
It has a wonderful message 😊
Have to watch it again @ayushmannk 😇 @MaddockFilms @bhumipednekar @yamigautam— Shakti Mohan (@MohanShakti) November 6, 2019
धड़क फिल्म से फेम हासिल करने वाले फिल्ममेकर शशांक खैतान ने फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, बेहतरीन फिल्म एक अच्छे मैसेज के साथ, एक बार फिर बेस्ट चोइस और बेस्ट परफॉर्मेंस आयुष्मान खुराना, भूमि काफी हिम्मतवाला रोल था, हेट्स ऑफ, टेरिफिक यामी गौतम.
Watched #Bala 👨🏼🦲last night. Its such a wonderful film, with a great message… @amarkaushik amazing job man… @ayushmannk once again great choice and a super performance. @bhumipednekar such a courageous role… hats off … @yamigautam u were terrific… #dinovijan congrats man
— Shashank Khaitan (@ShashankKhaitan) November 7, 2019