
मुंबई: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति – सीजन 13 ( Kaun Banega Crorepati 13) बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी उत्सव को सेलिब्रेट किया। क्योंकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फराह खान ( Farah Khan) इस शुक्रवार के शानदार शुक्रवार एपिसोड के एक भाग में हॉट सीट की शोभा बढ़ाते दिखीं थी। ऐसे में दीपिका, फराह और अमिताभ ने इस स्पेशल एपिसोड में बहुत मस्ती करते हुए देखें। मस्ती करने के अलावा दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों का अनुभव भी शेयर किया।
दीपिका ने बताया कि जब वे डिप्रेशन में थी तब उनकी जीने की इच्छा ख़त्म हो गया थी। दरअसल जब शो के होस्ट अमिताभ ने पूछा वह नेक मकसद से शो में हिस्सा ले रही है तो दीपिका ने कहा- ‘उन्होंने 2014 में डिप्रेशन का शिकार रही हैं। जिसकी जवाह से उन्होंने एक मेंटल हेल्थ फाउंडेशन शुरू किया है। जो मेंटल हेल्थ को डीस्टिगमेटाइज करते हैं।’
उसके बाद अमिताभ ने दीपिका से पूछा क्या कभी आपको ऐसा लगा की आप डिप्रेशन में हो? इसपर दीपिका ने कहा- ‘एक दिन अचानक मुझे लगा की मेरे पेट में एक अजीब सी फीलिंग होती थी, एक खालीपन महसूस करती थी। वो एक ऐसा वक़्त था जब मुझे काम पर जाना अच्छा नहीं लगता था। में किसी से मिलना तक नहीं चाहती थी।’
दीपिका ने आगे कहा- में उस वक़्त कुछ नहीं करना चाहती थी कई बार ऐसा लगा पता नहीं बोलना चाहिए की नहीं। लेकिन जीने की इच्छा। मुझे लगता था कि अब मुझे जिंदा नहीं रहना है। मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है।’ दीपिका की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी भाउक हो गए।