
मुंबई : फिल्ममेकर (Filmmaker) करण जौहर (Karan Johar) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan) के सीजन 8 का ऐलान कर दिया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना करण जौहर का ये चैट शो नए सीजन के साथ एक बार फिर लौट रहा है। इतना ही नहीं करण जौहर ने शो के स्ट्रीम डेट का भी खुलासा कर दिया है।
‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल करना चाहती है! लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी सीजन 8 बना रहा हूं! ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा!”
View this post on Instagram
करण जौहर ने इंडस्ट्री में पूरे कर लिए हैं 25 साल
बता दें कि करण जौहर ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) से 7 साल के एक लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्शन की दुनिया में कमबैक किया है। फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे। करण जौहर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ है। फिल्म 16 अक्टूबर, 1998 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।