
मुंबई: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड्स द्वारा फैंस के साथ मारपीट या धक्का-मुक्की करने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना एक बार फिर अनन्या पांडे के बॉडीगार्ड ने दोहराई जब एक फैन अपने पसंदीदा स्टार्स के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो एक्ट्रेस साथ सेल्फी लेना चाहता है। हालांकि, वह शख्स अनन्या के साथ सेल्फी क्लिक नहीं कर पाता है।
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अनन्या अपनी कार में बैठने जा रही हैं। वीडियो में सफेद शर्ट, जींस और ब्लैक टोपी में एक शख्स सेल्फी लेने के लिए हाथ में मोबाइल फोन लेकर अनन्या की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि तभी वहां मौजूद बॉडीगार्ड उस शख्स को रोककर धक्का देने लगता है।
फिलहाल अनन्या पांडे फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है। इसका पहला पार्ट 2019 में आया था, जिसमें नुसरत भरूचा नजर आई थीं।