70 के दशक में केदार शर्मा ने थप्पड़ जड़कर उतारा तनुजा के स्टारडम का नशा

Loading

मुंबई: तनुजा समर्थ अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। 23 सितंबर, 1943 को मुंबई में जन्मी तनुजा की मां शोभना समर्थ और बड़ी बहन नूतन हिंदी फिल्मों की बड़ी स्टार थीं। तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में आई फिल्म ‘हमारी बेटी’ से की थी। शुरुआत में वह ज्यादातर अपनी मां द्वारा निर्मित फिल्मों में नजर आती थीं। बतौर लीड एक्ट्रेस तनुजा पहली बार फिल्म ‘छबीली’ में नजर आई थीं। 1961 में आई फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

जब तनुजा की मां ने बेटी को फिल्मों में लॉन्च करने का ऐलान किया तो निर्माता-निर्देशकों की कतार लग गई। इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स देखकर किसी को भी खुद पर गर्व महसूस हो सकता था। तनुजा निश्चित रूप से एक स्टार किड थीं। उनके भी सर पर स्टारडम का नशा सवार था। लेकिन पहली फिल्म ‘छबीली’ के ही दौरान का एक ऐसा वाकया हुआ जिसने तनुजा के सर से स्टारडम का नशा ही उतार दिया। आइये जानते हैं क्या था ये पूरा मामला… 

1960 में होम प्रोडक्शन ‘छबीली’ से लॉन्च हुई इस फिल्म में तनुजा की हरकतों ने शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट को परेशान कर दिया था। डायरेक्टर की बात न सुनना और बिना वजह नखरे करना उनकी आदत थी और होम प्रोडक्शन की वजह से कोई उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल पाता था। लेकिन फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ के दौरान डायरेक्टर केदार शर्मा ने तनुजा के बुरे स्वभाव से तंग आकर उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया था।

केदार शर्मा पूरी इंडस्ट्री में अपने दबंग स्वभाव के लिए मशहूर थे। उन्होंने राज कपूर समेत इंडस्ट्री के बड़े सितारों की पकड़ ढीली कर दी थी। राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ में तनुजा को उनके अपोजिट कास्ट किया गया था। तनुजा सेट पर हमेशा हंसी-मजाक में व्यस्त रहती थीं, जबकि केदार शर्मा को सेट पर ऐसा माहौल बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इसके अलावा तनुजा को डायलॉग याद करने से भी काफी एलर्जी थी, जिससे केदार शर्मा काफी परेशान रहते थे।

दरअसल तनुजा ने अपने करियर को गंभीरता से नहीं लेती थी। उनकी मां और बहन का स्टारडम उन पर हमेशा हावी रहा। इस फिल्म के एक सीन में उन्हें राज कपूर के सामने रोना था, लेकिन जब सीन शूट होने लगा तो तनुजा रोने की बजाय हंसने लगीं। केदार शर्मा की बार-बार हिदायत के बाद तनुजा ने उनसे कहा-‘ आज मेरा रोने का मूड नहीं है। इस सीन को बाद में शूट करना बेहतर है।’ यह सुनते ही केदार शर्मा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तनुजा के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। केदार शर्मा के इस गुस्से से पूरी यूनिट स्तब्ध रह गई। राज कपूर ‘ये तो होना ही था’ कहकर सेट से बाहर चले गए, लेकिन तनुजा ने आसमान  सिर पर उठा लिया। वह पैर पटकते हुए सेट से बाहर चली गईं और घर जाकर अपनी मां शोभना समर्थ से शिकायत की, जिसके जवाब में शोभना समर्थ ने तनुजा को फिर से थप्पड़ मार दिया।

शोभना समर्थ तनुजा के व्यवहार से अच्छी तरह वाकिफ थीं और केदार शर्मा जैसे सम्मानित निर्देशक के गुस्से को समझ सकती थीं। केदार शर्मा के थप्पड़ से नाराज तनुजा मां से थप्पड़ खाने के बाद फूट-फूटकर रोने लगीं। इसके बाद शोभना समर्थ उन्हें सेट पर लेकर आईं और उन्होंने शूटिंग पूरी की। तनुजा के पूरे करियर को अनुशासित  करने में इस थप्पड़ ने कुछ रोल जरूर निभाया होगा।