कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल अभिनेत्रियों पर नंदिता दास ने कसा तंज, कहा- ‘ये फैशन शो नहीं है’

Loading

मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल मनोरंजन जगत का सबसे महत्वपूर्ण फेस्टिवल है। जिसमें अच्छी फिल्मों को पूरी दुनिया के सामने आने का मौका मिलता है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर की सेलिब्रेटिज शामिल होते हैं। लेकिन यहां फिल्मों से ज्यादा स्टार्स के फैशन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस फेस्टिवल के दौरान अपने फैशन के लिए सुर्खियां बटोरती रहती है। फिल्मकार और अभिनेत्री नंदिता दास ने इसी ट्रेंड पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल फिल्मों का त्योहार है न की कपड़ों का।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nandita Das (@nanditadasofficial)

पांच बार कान्स जा चुकी नंदिता दास ने कहा कि, ‘पिछले कुछ वर्षों में, कान फिल्म फेस्टिवल, एक तरह का फैशन इवेंट भी बन गया है। इसमें दुनिया भर के कई सेलेब्स को ब्रांड्स द्वारा रेड कार्पेट पर चलने के लिए बुलाया जाता है। हालांकि, यह असल में फिल्मों का ही उत्सव है।’

इससे पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलेब्स के फैशन सेंस पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की इस साल के कान्स फेस्टिवल में उनके लुक की पिक्चर शेयर कर सेलिब्रिटीज पर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये कोई फैशन परेड नहीं बल्कि फिल्म फेस्टिवल है।’ इसमें शामिल होने वाले सेलेब्स पर तंज कसते हुए विवेक ने ट्वीट किया, ‘क्या आप जानते हैं कि कान्स फिल्म महोत्सव फिल्मों के बारे में है?’ मैंने सोचा कि, ‘अगर आप सोच रहे हैं कि यह एक फैशन शो है तो मैं आपको याद दिला दूं.’

विवेक इस ट्वीट के बाद उनकी पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई थी। कुछ लोग जहां फिल्ममेकर का समर्थन करते दिखे। वहीं कुछ ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- ‘आप जल क्यों रहे हैं?’  वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ब्रांड उन्हें कारपेट पर दिखने के लिए पैसे देते हैं। आखिरकार, ये शो-बीज का एक हिस्सा ही तो है।’