
मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) रिलीज हो गई हैं। जहां एक तरफ फिल्म को जोरदार समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ ‘ब्रह्मास्त्र’ बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। पिछले दिनों बीफ पर रणबीर कपूर का पुराना बयान भी चर्चा में था, जिसने उन्हें हाल ही में उज्जैन के महाकालेश्वर जाने से रोक दिया था। अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें बीफ पसंद है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर कमेंट किया था।
विवेक अग्निहोत्री का एक पुराने इंटरव्यू का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवेक कहते हैं, ‘मैंने यह भी लिखा है कि आपको सबसे अच्छा बीफ कहां मिल सकता है, मैंने बहुत कुछ लिखा है, मैं पहले भी बीफ खाता था और अब भी करता हूं। मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बदला है।’ विवेक अग्निहोत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
They will never show you this video of @/vivekagnihotri who is a #beef eater too, and that’s his personal choice.
But it won’t fit their narrative and agenda, But You guys stay away from those guys and keep booking tickets and enjoy #Brahmastra in theatres pic.twitter.com/5SCZG9IHYa
— 𝘽𝙍𝘼𝙃𝙈𝘼𝙎𝙏𝙍𝘼 𝘿𝘼𝙔 🔥 | R 0 NIT 彡 (@imvengeance24) September 7, 2022
इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी का मजाक उड़ाया था। बोला था कि ‘क्या उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ शब्द का अर्थ भी पता है? और वह बात कर रहे हैं अस्त्र पर्व की। वह शायद यह भी नहीं जानता कि यह क्या है। आप प्रमोशन के लिए एक ऐसे डायरेक्टर को भेजते हैं जो ‘ब्रह्मास्त्र’ शब्द का सही उच्चारण भी नहीं कर पाता। वह एक अच्छे निर्देशक हैं। मैंने उनकी ‘वेक अप सीड’ और कुछ और अच्छी फिल्में देखी हैं जो मुझे बहुत अच्छी लगीं। लेकिन इस बार मुझे उम्मीद है कि बतौर निर्देशक वह इस फिल्म के साथ न्याय करेंगे। मुझे उसकी चिंता उसी तरह होती है जैसे एक माँ अपने बच्चे की चिंता करती है।’