Oscars 2022
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) द्वारा इस साल उसके सदस्य (Member) बनने के लिए आमंत्रित (Invite) किए गए 397 लोगों में भारत से बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, साउथ अभिनेता सूर्या और फिल्म निर्माता सुष्मित घोष, रिंटू थॉमस, रीमा कागती और पान नलिन का नाम शामिल हैं। अकादमी द्वारा मंगलवार देर रात अपनी वेबसाइट पर साझा किए गए एक बयान के अनुसार, इस सूची में ऐसे कलाकारों तथा निर्माता-निर्देशकों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने सिनेमा जगत में सराहनीय योगदान दिया है।

    सदस्यता का चयन पेशेवर योग्यताओं पर आधारित है। अकादमी के बयान के अनुसार, ‘2022 में सदस्य बनाने के लिए आमंत्रित लोगों में 44 प्रतिशत महिलाएं, 37 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय/नस्लीय समुदायों से नाता रखने वाले लोग हैं और 50 प्रतिशत लोग 53 देशों तथा अमेरिका के बाहर के क्षेत्रों से नाता रखने वाले हैं।’

    भारतीय फिल्म जगत से, ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विद्या बालन, आमिर खान, सलमान खान और अली अफजल के अलावा निर्माता आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, एकता कपूर और शोभा कपूर पहले ही अकादमी के सदस्य हैं। अकादमी के अनुसार, आमंत्रितों में से 15 विजेताओं सहित 71 व्यक्ति ऑस्कर के लिए नामित किए गए लोग हैं। (एजेंसी)