
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो अपनी इस फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। फैंस उनके इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वहीं फिल्म ‘भोला’ का नया गाना ‘पान दुकानिया’ (Paan Dukaniya) का टीजर आज रिलीज हो गया है। यह फिल्म के तीसरे गाने का टीजर है। इस गाने के टीजर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
जिसमें आशु की निगेटिव भूमिका निभाने वाले दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) नजर आ रहे हैं। ये गाना कल यानि 20 मार्च को रिलीज होगा। अजय देवगन ने गाने का टीजर शेयर कर लिखा, “पान दुकानिया… जल्द ही खुल रहा है! पान दुकानिया का टीजर आउट।” बता दें कि फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन कैमियो रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ-साथ अजय देवगन ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।