
मुंबई : जेम्स कैमरून (James Cameron) की हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर 7 जून को दस्तक देगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में स्ट्रीम होगी। इस बात की जानकारी खुद डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म के पोस्टर को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर दिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की कहानी को जेम्सि कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, सिगर्नी वीवर, जोई सलदाना, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, ब्रिटेन डाल्टन और क्लिफ कर्टिस अपने अहम भूमिका में हैं। फिलहाल, जेम्स कैमरून ‘अवतार’ के तीन अन्य सीक्वल पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘अवतार 3’, ‘अवतार 4’ और ‘अवतार 5’ 2024 से 2028 तक रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। फैंस को भी फिल्म का इंतजार है।