Movies
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : एंटरटेनमेंट जगत में साल 2023 का हर हफ्ता मनोंरजन से भरपूर जा रहा है। इस साल की शुरुआत दमदार फिल्मों के साथ शुरू हुई है और यह सिलसिला लगातार जारी है। फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज होने से पहले उनका पोस्टर, टीजर और ट्रेलर खास होता है।

जिसमें कहानी की पूरी झलक देखने को मिल जाती है। इस वीक भी फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर देखने को मिले हैं। तो आइये जानते हैं इस वीक किन-किन प्रोजेक्ट्स के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए 

द वैक्सीन वॉर : विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) का ट्रेलर इसी वीक रिलीज हुआ है। यह भारत की पहली बायो-साइंस बेस्ड फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में कोरोना काल में स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों का संघर्ष देखने को मिला है। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), अनुपम खेर (Anupam Kher), नाना पाटेकर (Nana Patekar), राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में 28 सितंबर को रिलीज होगी।

द ग्रेट इंडियन फैमिली : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर 12 सितंबर को रिलीज हुआ है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्ज्वल, भारती पेरवानी जैसे स्टार्स भी अपने अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj – The Great Bharat Rescue) का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद शनिवार को फिल्म का पहला गाना ‘जलसा 2.0’ (Jalsa 2.0) भी रिलीज हो गया है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में अक्षय कुमार खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा रवि किशन और दिब्येंदु भट्टाचार्या जैसे स्टार्स अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 5 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सेक्स एजुकेशन 4 : वेब सीरीज ‘एजुकेशन सीजन 4’ का ट्रेलर भी इसी वीक रिलीज हुआ है। यह एक ब्रिटिश सीरीज है। जिसका यह आखिरी सीजन है। सीरीज के पिछले तीन सीजन बेहद बोल्ड रहे हैं। सीरीज की कहानी किशोरावस्था में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों पर बेस्ड है। ‘सेक्स एजुकेशन सीजन 4’ 21 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।