‘RRR’ रिलीज से पहले एसएस राजामौली ने का खुलासा, बोले- ‘आमिर खान की लगान ने उन पर एक बड़ी छाप छोड़ी…’

    Loading

    मुंबई: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इनदिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को लेकर चर्चा में बने हुए है।  इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे सितारे अहम किरदार में दिखाई देंगे।  इसी बीच आमिर खान (Aamir) रविवार को नई दिल्ली में निर्देशन राजामौली और उनकी टीम के साथ एक प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। इवेंट के दौरान आमिर ने राजामौली से पूछा कि वह अपनी फिल्मों से देश भर के लोगों से कैसे जुड़ते हैं। अपने सवाल के जवाब में, राजामौली ने कहा कि ‘यह आमिर की लगान थी जिसने उन पर एक बड़ी छाप छोड़ी, और जिसके बाद मैंने खुद में बदलाव किए।’ 

    राजामौली ने आगे जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आपको खुलकर बता दूं। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि आमिर यहां हैं। भारत भर में स्वीकार की गई पहली फिल्म लगान थी। यह सिर्फ हिंदी में थी। बाहुबली चार भाषाओं में थी और RRR पांच भाषाओं में है। जिस तरह से पूरे देश को ‘लगान’ फिल्म  से जोड़ा गया, उसने मुझ पर एक बड़ी छाप छोड़ी। मैंने ‘लगान’ से सीखा है कि अगर मैं अपनी कहानी बुनियादी मानवीय भावनाओं पर आधारित बनाता हूं, तो मुझे और लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है।’

     

    इवेंट के दौरान आमिर, आरआरआर की टीम राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ  फिल्म का पॉपुलर गाना ‘नातू नातू ‘ के हुक स्टेप को भी आजमाते नजर आए,  RRR 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।