
इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में शुक्रवार को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए सेन ने कहा कि दर्शकों को दूसरा सीजन भी पसंद आएगा।
Sushmita Sen will soon wrap up shooting for the second season of ‘Aarya’: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि वह वेब सीरिज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन की शूटिंग लगभग पूरी कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने इस अपराध-रोमांच शो से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था। यह शो डच सीरिज ‘पेनोजा’ का रीमेक है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘आर्या’ जून, 2020 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में शुक्रवार को दूसरे सीजन की जानकारी देते हुए सेन ने कहा कि दर्शकों को दूसरा सीजन भी पसंद आएगा। सेन इस दौरान अपनी बेटियों रेनी और अलीसाह तथा अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ थीं। उन्होंने अपने करियर में दर्शकों से मिले प्रेम और सहयोग के प्रति भी आभार जताया। (भाषा)