
मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है जो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के हर एक किरदार ने लोगों को हंसाया है। इस शो के हर एक किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इस लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) यानि अय्यर भाई का नाम भी शामिल है। अय्यर शो में एक साइंटिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं जो गोकुलधाम सोसाइटी में रहता है।
इन दिनों तनुज महाशब्दे के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को बताते-बताते रो पड़ते हैं। उन्होंने कहा. ‘मैं मराठी कल्चर से था, लेकिन मुझे तमिल कल्चर में जाना था। इसके लिए मुझे बहुत सी तैयारियां करनी पड़ी थीं। केवल मेरा कलर ही मेरा साथ दे रहा था, बाकी कुछ भी मेरे साथ नहीं था। सब मैंने यहां आकर डेवलप किया है।’
तनुज महाशब्दे ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘टीवी में लोगों के लिए पोपट लाल की शादी नहीं हुई है, लेकिन मेरी तो रियल लाइफ में भी नहीं हुई है। सारा काम मुझे खुद ही करना पड़ता है।’ उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए कहा, ‘खूबसूरत अगर कुछ होता है तो वह स्वभाव और मन होता है। किसी महिला से या लड़की के मन से आप किस तरह जुड़ते हैं वह मायने रखता है।’
अय्यर ने एक दूसरे इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे अकसर रंग के कारण यमराज का रोल मिलता था। जब तनुज महाशब्दे से पूछा गया कि लोग उन्हें अय्यर भाई कहकर बुलाते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं बस यह कहना चाहता हूं कि लोग हमें देख रहे हैं और हम दिख रहे हैं। जब लोग शो देखना बंद कर देंगे तब आप भी मेरा इंटरव्यू कभी नहीं लेंगे।’
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 में पहली बार टेलीविज़न पर रिलीज़ हुआ था। उसके बाद इस शो को इतना प्यार मिलने लगा की आज सालो बीत गए है और शो अब तक चल रहा है। और साथ ही आपको ये भी बताना चाहेंगे की कुछ दिनों से ये शो काफी चर्चा में चल रहा था। दिशा वकानी यानी दया बेन की वापसी को लेकर। लेकिन इस बीच एक खबर आई की दिशा वकानी अब कभी इस शो में नहीं लौटना चाहती है।