तारक मेहता की टीम ‘नट्टू काका’ के अंतिम संस्कार में हुई शामिल, Photos आईं सामने

    Loading

    मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के  नट्टू काका यानी घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का 3 अक्टूबर की शाम निधन हो गया था। ऐसे में 4 अक्टूबर यानी आज उनका अंतिम संस्कार हुआ है। उनका अंतिम संस्कार  मुंबई के श्मशान घाट पर हुआ। 

     तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी यानी दिशा वकानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी है. घनश्याम नायक की फोटो शेयर करते हुए दिशा वकानी ने कैप्शन में लिखा- ‘आप हमेशा याद आएंगे नट्टू काका, ओम शांति.’ (फोटो साभारः विरल भयानी)

    नट्टू काका के अंतिम संस्कार में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम शामिल हुए। 

    TMKOC Team say last bye to Ghanshyam Nayak

    घनश्याम नायक की शो में दिलीप जोशी, और प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें दी श्रद्धांजलि। 

    Ghanshyam Nayak films

    घनश्याम नायक की अंतिम संस्कार शो में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए। 

     घनश्याम नायक रियल लाइफ में भी काफी मजाकिया किस्म के शख्स थे. जितना वह नट्टू काका के रूप में ऑडियंस को हंसाते थे, उतना ही खुश वह परिवार को भी रखते थे. (फोटो साभारः विरल भयानी)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में घनश्याम नायक ने अपने किरदार से लोगों को हंसाया है। 

     शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. इससे पहले उन्होंने नट्टू काका के साथ वाली अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. (फोटो साभारः विरल भयानी)

    घनश्याम नायक लंबे वक़्त से  कैंसर से लड़ रहे थे। हालांकि बीच में नट्टू काका ठीक हो गए थे। लेकिन फिर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। 

     घनश्याम नायक के निधन पर अय्यर भाई का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने भी दुख जताया. वह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. (फोटो साभारः विरल भयानी)

    गौरतलब है कि अप्रैल महीने में उनकी इस बीमारी का पता चला था, जिसके बाद भी वो लगातार काम करते रहे हैं।