फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन किया इतने करोड़ रुपये का बिजनेस

    Loading

    Navabharat Staff

    मुंबई: इंडियन फैन्स को लंबे समय से हॉलीवुड मूवी स्पाइडर-मैन नो वे होम का इंतज़ार था। लेकिन आख़िरकार ये इंतज़ार अब खत्म हो गया है, फ़िल्म 16 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है। इस मूवी को भारत में करीब 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। साथ ही साथ इसे हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है।

    जॉन वाट्स् द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को भारत मे अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिली है, इसके पहले इतनी बड़ी रिलीज ‘एवेंजर्स एंड गेम’ को मिली थी। बता दे कि इस फ़िल्म को रिलीज़ हुए केवल एक ही दिन हुआ है लेकिन इस फ़िल्म ने बॉक्स आफिस के सारे रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए है। शरुआती आकड़ो के अनुसार अब तक यह फ़िल्म करीब 35 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फ़िल्म की प्रि बुकिंग ही करीब 16 -17 करोड़ रुपए की हुई थी।  

    भारत मे इससे पहले रोहित शेट्टी द्वारा निर्देश की गई फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ थी। जिसका ओपनिंग कलेक्शन करीब 26.50 करोड़ रुपए था।

    अमेरिका से पहले भारत मे एक दिन पहले क्यों हुई रिलीज़? 

    अमेरिका समेत पूरे विश्व भर में इस मूवी को आज यानी 17 दिसंबर को रिलीज़ किया गया है। ये जान के मन मे सवाल आता है कि भारत मे एक दिन पहले इसे रिलीज़ क्यों किया गया। इसके पीछे का कारण भारतीय दर्शकों में मार्वेल मूवीज़ का बढ़ता क्रेज़ है, जिसका असर हम सब देख ही सकते है। 

    स्पाइडर-मैन नो वे होम की दमदार ओपनिंग को देखते हुए यहा कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में यहा फ़िल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।