Rashmi Desai
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : रश्मि देसाई (Rashmi Desai) का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम (Assam) के नागांव (Nagaon) में एक गुजराती (Gujrati) परिवार (Family) में हुआ था। यह एक भारतीय (Indian) अभिनेत्री (Actress) है। अभिनेत्री शिवानी देसाई (Shivani Desai) के नाम से भी जानी जाती है। रश्मि देसाई आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। अभिनेत्री ने अपने करियर (Career) की शुरुआत हिंदी (Hindi) फिल्मों (Films) में अपने अभिनय (Acting) से शुरू की।

    साल 2006 में अदाकारा ने ड्रामा सीरीज ‘रावण’ में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई थी। साल 2008 में अभिनेत्री टेलीविजन शो ‘परी हूं मैं’ में अपने अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाई। साल 2009 में वो टीवी शो ‘उतरन’ में तपस्या ठाकुर के किरदार में नजर आई थी। उनके इस अभिनय से उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। रश्मि देसाई ने ‘उतरन’ के सह-कलाकार नंदीश संधू से 12 फरवरी 2012 को धौलपुर में शादी की थी।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

    हालांकि, किसी कारण से वो दोनों 2014 में अलग हो गए थे। साल 2020 में रश्मि देसाई टीवी शो ‘नागिन 4’ में नयनतारा और शलाका पारिख के रोल में दिखाई दी थी। रश्मि देसाई कई रियलिटी शो में भी अपनी भूमिका निभा चुकी है। जिसमें ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’, ‘बिग बॉस 13’ और ‘बिग बॉस 15’ में भाग लेकर अपने दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है। रश्मि देसाई ‘कॉमेडी का महा मुकाबला’, ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’, ‘सर्कस महासंग्राम’, ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ जैसे रियलिटी शो के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में भी अपनी भूमिका निभा चुकी है। 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai)

    रश्मि देसाई हिंदी, भोजपुरी, इंग्लिश और गुजराती फिल्मों में अपना किरदार निभा चुकी है। जिसमें ‘ये लम्हें जुदाई के’, ‘दबंग 2’, ‘गब्बर सिंह’, ‘बलमा बड़ा नादान’, ‘गजब भइल रामा’, ‘कब होई गवना हमार’, ‘तोहसे प्यार बा’, ‘दूल्हा बाबू’, ‘हम हई गवांर’, ‘उमरिया कइली तोहरे नाम’, ‘सुपरस्टार’, ‘साम्बर सालसा’ फिल्में शामिल है।