Image: Google
Image: Google

Loading

-सीमा कुमारी

सर्दियों में सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर स्किन पर पड़ता है। कुछ तो आलस एवं ठंड के कारण महिलाएं व लड़कियां स्किन केयर में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी होममेड नाइट जेल के बारे में बताएंगे, जिसे सोने से पहले लगाने पर कई ब्यूटी प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी। चलिए जानते हैं नाइट जेल क्रीम बनाने की विधि-

  • 4 चम्मच एलोवेरा जेल,  2 चम्मच हल्दी पाउडर, 5-7 बूंदें टी-ट्री ऑयल, 1 चम्मच जोजोबा ऑयल को अच्छी तरह मिलाएं। जब गाढ़ा घोल बन जाए तो इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं।
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा,1 चम्मच प्रिमरोज़ तेल और  1 चम्मच लैवेंडर तेल को अच्छी तरह मिक्स करके बोतल में डाल लें और फ्रिज में स्टोर कर लें।
  • 2 से  3 छोटे चम्मच गुलाब जल,  2 बड़े चम्मच कोको बटर, 1 बड़ा चम्मच बादाम तेल, मिक्स करके एयर टाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में स्टोर करें।

 इस्तेमाल करने का तरीका –

  • सबसे पहले चेहरा धोकर टॉवल से अच्छी तरह सुखा लें। पाँच मिनट बाद इनमें से किसी भी एक जेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 7-8 घंटे की गहरी नींद लें।
  • सोने से पहले ये जेल लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे। साथ ही इससे नए स्किन सेल्स, टिशूज बनेंगे और त्वचा भी हाइड्रेट होगी। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से कोमलता आएगा और वो साफ व चमकदार बनेगी। इसके अलावा दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। इन सभी घरेलू नुस्खें को अपनाकर ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर करें।