Image: Google
Image: Google

Loading

-सीमा कुमारी

पूरे विश्व के लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों की सफाई और चमक बरकरार रखने के लिए करते हैं, लेकिन आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि टूथपेस्ट से सिर्फ दाँत ही नहीं साफ होते हैं, बल्कि इससे और भी बहुत फायदे मिलते हैं।आज हम आपको बताएंगे कि टूथपेस्ट से  क्या-क्या लाभ होते हैं?

टूथपेस्ट से मिलने वाले फायदे-

  • सबसे पहला फायदा तो आप सभी लोग जानते हैं कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों को साफ रखने और चमक रखने के लिए किया जाता है और मुँह की  दुर्गंध से बचने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • यदि आप मुंहासे से परेशान हैं तो आप टूथपेस्ट मुंहासे पर लगाकर सो जाएं। ऐसा करने से मुहांसे बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
  • कपड़ों पर लिपस्टिक या फिर इंक का दाग लग जाए तो दाग वाली जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर छोड़ दें और कुछ देर बाद धो लें। इससे दाग पूरी तरह से छूट जाएगा।
  • टूथपेस्ट को नींबू के साथ मिलाकर फेसपैक की तरह लगाने पर त्वचा गोरी होती है। इसके अलावा, झुलसी हुई त्वचा, झुर्रियां और डार्क सर्कल्स आदि से छुटकारा पाया जा सकता है।
  • अक्सर हम लोग देखते हैं कि जब कांच की टेबल पर चाय के कप रखते हैं तो टेबल पर चाय का निशान बन जाता है, तो इस निशान को मिटाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एक चम्‍मच टूथपेस्‍ट, 2 चम्‍मच बेसन, 4-5 चम्‍मच दूध को एक कटोरी में सारी सामग्रियों को मिक्‍स कर दें। फिर इसे शरीर पर उंगलियों से लगाएं। फिर इसे 15-20 मिनट तक लगाए रखने के बाद कॉटन से रब कर दें। इसे हफ्ते में दो बार करें इससे आपके शरीर के बाल हट जाऍंगे।