File Photo
File Photo

Loading

-सीमा कुमारी

हर कोई सुंदर दिखना चाहता है| इसके लिए वह मेकअप करना ज्यादा पसंद करता या करती है| मेकअप के दौरान कई तरह के कॉस्मेटिक्स का प्रयोग होता है| लेकिन बहुत सारी महिलाएं रात को सोने से पहले इसे उतारना यानी धोना भी उचित नहीं समझती हैं| दरअसल हमारी स्किन रात के समय में रिपेयर होने का काम करती है। ऐसे में इसकी देखभाल ना करने से चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां होने के साथ समय से पहले ही स्किन बूढ़ी नजर आने लगती है। इसलिए जरूरी है कि  सुबह जागने के बाद और सोने से पहले भी स्किन की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए। तो चलिए आज कुछ नाइट स्किन केयर रूटीन के बारे में चर्चा करेंगे-

  • सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं के कारण त्वचा अपनी नमी खोने लगती है। ऐसे में स्किन डल, ड्राई व समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है। ऐसे में चेहरे पर क्रीम जरूर लगाएं। इससे स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है |और चेहरे पर ग्लो एवं चमक आती है। साथ ही दिनभर की थकान दूर होकर चेहरा फ्रेश नजर आता है।
  • कॉटन बॉल पर कुछ बूंदें टोनर लें और चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं। रातभर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। सुबह ताजे पानी से इसे धोएं।
  • लंबे समय तक मेकअप करने से स्किन चेहरा डल व ड्राई नजर आने लगता है। ऐसे में सोने से पहले मेकअप रिमूव करने से स्किन गहराई से साफ होती है। स्किन पोर्स खुलने के साथ त्वचा को सही मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है। साथ ही स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होकर त्वचा सुंदर, निखरी, मुलायम व जवां नजर आती है।
  • रात को सोने से पहले मेकअप उतारने के बाद मॉश्चराइजर का जरूर प्रयोग करना चाहिए| जिससे रूखी व बेजान त्वचा को गहराई से साफ व रिपेयर करने का काम करता है। इससे स्किन पोषित होकर सुंदर व ग्लोइंग नजर आती है।