lionel-messi-nets-two-barcelona-wins-copa-del-rey-athletic-bilbao-4-0

स्पेन के किंग फेलिपे छह से ट्राफी हासिल करने के बाद मेस्सी ने हालांकि अपने भविष्य के बारे में कुछ बात नहीं की।

    Loading

    बार्सिलोना. स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) के दो गोल की मदद से बार्सिलोना (Barcelona) ने फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ (Athletic Bilbao) को 4-0 से हराकर कोपा डेल रे टूर्नामेंट (Copa Del Rey Tournament)  का खिताब हासिल किया। मेस्सी ने जीत के बाद मंच पर चढ़कर ट्राफी अपने सिर से ऊपर उठायी और फिर नीचे खड़े साथी खिलाड़ियों को सौंप दी।

    स्पेन के किंग फेलिपे छह से ट्राफी हासिल करने के बाद मेस्सी ने हालांकि अपने भविष्य के बारे में कुछ बात नहीं की। कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के कारण दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं थी जहां स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मेस्सी ने कहा, ‘‘यह ट्राफी मेरे लिये काफी विशेष है। ”

    उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी बुरा है कि हम इसका जश्न अपने परिवार और दर्शकों के साथ नहीं मना सकते। लेकिन हमें इस स्थिति को स्वीकार करना होगा। ”

    बार्सिलोना की यह रिकार्ड 31वीं ट्राफी है जो मेस्सी और बार्सिलोना के बीच महत्वपूर्ण समय पर मिली है। इस कप से बार्सिलोना के खिताब के सूखे का भी अंत हुआ जिसने 2019 स्पेनिश लीग में अंतिम ट्राफी जीती थी। बार्सिलोना के लिये सभी गोल 60वें से 72वें मिनट के अंदर हुए। मेस्सी ने 68वें और 72वें मिनट में दो गोल किये जबकि एंटोइन ग्रिजमान ने 60वें और फ्रैंकी डि जोन ने 63वें मिनट में अन्य गोल दागे।