12 से गोंडवाना विवि की ऑनलाईन परीक्षा

  • 5 शिफ्ट में 18500 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

Loading

गडचिरोली. गोंडवाना विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की 5 अक्टूबर से आयोजित ऑनलाईन परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते रद्द करनी पडी थी। जिसके बाद विवि ने तकनीकी सुधार कर 12 अक्टूबर  से नई पद्धती से परीक्षा की तैयारी की है। सोमवार से गोंडवाना विश्वविद्यालय ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा आरंभ होनेवाली है। यह परीक्षा दिन में 5 शिफ्ट में होनेवाली है। इस दौरान अंतिम वर्ष के 105 पाठ्यक्रम की परीक्षा ली जा रही है। जिसमें चंद्रपुर व गडचिरेाली जिले के 2012 महाविद्यालयों के कुल 18500 विद्यार्थी ऑनलाईन और 750 विद्यार्थी ऑफलाईन परीक्षा में शामिल होंगे। 

गोंडवाना विश्वविद्यालय की 5 अक्टूबर  से परीक्षा आयोजित की गई थी। किंतु इस दौरान समय पर आए तकनीकी खराबी से विश्वविद्यालय प्रशासन को 11 अक्टूबर  तक सभी पर्चे रद्द करने पडे। परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय के लिंक पर दबाव आने से सर्वर डाऊन हुआ था।  फलस्वरूप ऑनलाईन पर्चा हल करना संभव नहीं हुआ। मात्र अब विश्वविद्यालय ने उसमें सुधार करते हुए नई समय सारणी तैयार की है।