प्रतिबंधित वार्ड के नागरिकों का नगर प्रशासन को घेराव

  • आरमोरी शहर के विठ्ठल वार्ड में धान की कमी

Loading

आरमोरी. शहर के विठ्ठल मंदिर वार्ड में कोरोनाबाधित मरीज पाए जाने से प्रशासन ने कोरोना वायरस नियंत्रण के दृष्टीकोनसे उक्त वॉर्ड प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया. किंतु प्रशासन के अनदेखी के चलते इस वार्ड में धान की कमी निर्माण हुई है. उक्त समस्या जानकर लेने के लिए नगर प्रशासन ने अधिकारी उक्त वार्ड में जाने पर, नागरिकों ने उन्हें घेराव कर समस्या हल करने की मांग की.

आरमोरी शहर के कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए विठ्ठल  मंदिर वार्ड के बहुसंख्य नागरिक अल्पभूधारक किसान व मजदूर है. जिससे उनकी जीवनयापन करने की समस्या निर्माण हुई है. वार्ड के नागरिकों को सरकारी स्वस्त धान दुकान से मिलनेवाला निशुल्क राशन अभी तक नहीं मिला. जिससे वार्ड में धान की कमी निर्माण हुई होकर नागरिकों का दैनंदिन जीवन प्रभावित हुआ है. इस समस्या को लेकर वार्ड के समस्त नागरिकों ने मुख्याधिकारी से लगातार बिनती करने के बावजूद भी समस्या की ओर अनदेखी की गई. जिससे आज नगर प्रशासन के अधिकारी वार्ड में जाने पर, वार्ड के सभी नागरिकों ने एकजुट आकर धान की समस्या तत्काल हल करने के लिए उनका घेराव किया.