Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    • 12 मृत्यू समेत 276 बाधित

    गड़चिरोली. विगत कुछ दिनों से जिले में नए कोरोना बाधितों में लगातार गिरावट होते नजर आ रही है. शनिवार को 276 नए बाधित मरीज मिले होकर 12 लोगों की मृत्यू हुई है. किंतु दिन भर में 550 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने से जिले में लगातार बाधितों की होनेवाली गिरावट जिले को राहत दिलानेवाली साबित हो रही है. 

    जिले में अब तक बाधित 27102 में से 23 हजार 624 लोगों ने कोरोना से जंग जीती होकर फिलहाल 2863 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक जिले में कुल 615 लोगों की मृत्यू कोरोना के चलते हुई है. कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 87.17 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 10.56 प्रश व मृत्यू दर 2.27 प्रश इतना है. 

    शनिवार 15 मई को मृत हुए 12 लोगों में देसाईगंज का 62 वर्षीय पुरुष, गडचिरोली का 50, 48 वर्षीय पुरुष व 75, 50 व 40 वर्षीय महिला, कुरखेड़ा की 56 वर्षीय महिला, 68 वर्षीय पुरुष, चामोर्शी 65 वर्षीय पुरुष, मुलचेरा 40 वर्षीय महिला, आरमोरी 60 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

    बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 75

    शनिवार को नए 276 बाधितों में गड़चिरोली तहसील के सर्वाधिक 75 बाधित मरीजों का समावेश है. अहेरी 29, आरमोरी 7, भामरागड़ 4, चामोर्शी 65, धानोरा 6, एटापल्ली तहसील के 14, कोरची 11, कुरखेड़ा 7, मुलचेरा 13, सिरोंचा 14 व देसाईगंज तहसील के 31 बाधित मरीजों का समावेश है. 

    स्वस्थ होने में ग्रामीण अधिक 

    शनिवार को 550 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. संक्रमित होकर स्वस्थ होनेवाले मरीजों में ग्रामीण क्षेत्र के मरीज अधिक होने का दिख रहा है. जिससे इस ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की शहर के लोगों से प्रतिकार क्षमता अधिक होने का स्पष्ट दिख रहा है. शनिवार को कोरोनामुक्त होनेवालों में जिले के दुर्गम क्षेत्र से परिचित धानोरा, भामरागड़, अहेरी, एटापल्ली, मुलचेरा, सिरोंचा, कोरची, कुरखेड़ा तहसील के मरीजों का समावेश है. इसमें गड़चिरोली के 191, अहेरी 42, आरमोरी 63, भामरागड़ 11, चामोर्शी 46, धानोरा 15, एटापल्ली 24, मुलचेरा 17, सिरोंचा 21, कोरची 24, कुरखेडा 35 तथा वडसा के 61 लोगों का समावेश है.