जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने दिए निदर्शने

  • कर्मचारी विरोधी नितियों का किया निषेध

Loading

गडचिरोली. राज्य व केंद्र सरकार के कामगार, कर्मचारी विरोधी निती व निजीकरण के खिलाफ सरकार का निषेध करते हुए गुरूवार को राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठना जिला शाखा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निदर्शने किया गया.

अंशदायी पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागु करें, कर्मचारियों का वेतन व भत्ते में कटौती न करें, अस्थायी कर्मचारी व ठेका कर्मचारी को स्थायी करें तथा रक्ति पद स्थायी रूप से भरें, मजदुरों विरोधी कानुन न बनाए तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण तत्काल रोके, कोविड-19 अंतर्गत कार्य करनेवाले कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा तत्काल उपलब्ध करें, आदि प्रलंबित मांगो की ओर राज्य व केंद्र सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए सभी विभाग के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निदर्शने किए.

शक्षिकों का अन्नत्याग आंदोलन
चामोर्शी. महाराष्ट्र शक्षिक परिषद तहसील शाखा द्वारा गुरूवार को राज्यव्यापी अन्नत्याग आंदोलन छेडा गया. साथ ही विभन्नि मांगो का ज्ञापन संवर्ग विकास अधिकारी नितेश माने, गुट शक्षिाधिकारी नरेंद्र म्हस्के को सौंपा गया.

इस समय मराशिप के जिलाध्यक्ष संतोष सुरावार, मराशिप के जिप विभाग के राज्य उपाध्यक्ष अविनाश तालपलीवार, जिला संदेश प्रमुख घनश्याम मनबतुलवार, जिला प्रसध्दिी प्रमुख चंद्रकांत बुरांडे, तहसील अध्यक्ष अतुल सुरजागडे, उपाध्यक्ष सागर आडे, दिलीप तायडे, सहकार्यवाह जयंत बांबोले, कोषाध्यक्ष दिलीप नैताम, संगठनमंत्री राजु वेलादी, प्रसध्दिी प्रमुख अभिजित साना, तहसील उपाध्यक्ष शिरिष इरावार, कार्यवाह प्रदिप भुरसे व तहसील मराशिप के पदाधिकारी उपस्थित थे.