3 days on Mahavitaran Lineman Group Holiday
File

Loading

कुरखेड़ा. लॉकडाउन के समय लोग आर्थिक संकट में आ गए हैं. ऐसे में बिजली महावितरण कंपनी ने उन्हें 3 महीनों का भारी भरकम बिजली बिल भेजा है. जिससे उनमें काफी रोष है. इस संकट के समय लोगों को राहत देने के लिए 3 महीनों का बिजली बिल माफ करने की मांग नगराध्यक्ष रवींद्र गोटेफोड़े ने की है.

कई लोग हुए बेरोजगार
नगराध्यक्ष गोटेफोड़े ने कहा कि लॉकडाउन के समय कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. कई लोगों का रोजगार अब तक शुरू नहीं हो पाया है. दिव्यांग, वृद्ध, विधवा, निराधार, दृष्टिहीन आदि को जीवनयापन करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. आर्थिक संकटों में घिरे लोग बिलजी बिल देखकर परेशान हो गए हैं. महावितरण कंपनी के सभी ग्राहकों को 3 माह का बिजली बिल भेजा है. एक ही बार में 3 माह का बिजली बिल अदा करने में लोगों को परेशानी आ रही है. लोगों की परेशानी को देखते हुए बिजली बिल माफ करने की मांग उन्होंने की.