विवि अधिकारी, कर्मियों ने शुरु किया लेखन बंद आंदोलन

Loading

गडचिरोली. गडचिरोली. राज्यभर के महाविद्यालयीन व विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर अधिकारी व कर्मचारी ने प्रलंबित मांगों की पूर्ति की मांग को लेकर से लेखन बंद आंदोलन छेडा है। इस आंदोलन में गोंडवाना विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों के शामिल होने से विश्वविद्यालय का प्रशासकीय कामकज ठप पड गया है।

सातवा वेतन आयोग लागू किया जाए, आश्वासित प्रगति योजना लागू की जाए, पांच दिन का सप्ताह करने  समेत कुल 10 मांगों को लेकर गोंडवाना विश्वविद्यालय अधिकारी व कर्मचारी संगठना तथा विवि कर्मचारी संगठन की ओर से गुरूवार से लेखनबंद आंदोलन शुरू किया है। मांग तत्काल हल न होने पर 1 अक्टूबर से विश्वविद्यालय व महाविद्यालयीन कर्मचारी कामबंद आंदोलन छेडने की तैयारी की है। आंदोलन में विश्वविद्यालय के 150 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुये है। आंदोलन के कारण विवि का प्रशासकीय कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ गया है।