corona

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना की श्रंृखला कम होते दिखाई दे रही है. यह समाधान का विषय है. इसमें कोरोना पीडि़त मरीज उपचार से ठीक होने का प्रमाण भी बढ़ा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 28 अक्टूबर को प्राप्त अहवाल में 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 106 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

बुधवार को जो 97 मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 43, तिरोड़ा 2, गोरेगांव 4, आमगांव 10, सालेकसा 9, देवरी 9, सड़क अर्जुनी 11 व अर्जुन मोरगांव 8 तथा बाहर जिले वाले 1 मरीजा का समावेश है. जिले में अब तक कुल 9539 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इसी तरह 8590 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

वहीं क्रियाशील मरीजों की संख्या 826 है. इसमें से 400 क्रियाशील मरीजों का उपचार घरों पर शुरु है. जिले में कोरोना प्रभावित मरीजों का बीमारी से ठीक होने का प्रश 89.77 है. जबकि मृत्यु का प्रश 1.25 है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 37 हजार 703 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें से 28 हजार 571 नमूनों का अहवाल निगेटिव आया है. जबकि 5961 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

इसी तरह 96 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. इसी तरह के दूसरे रॅपिड अॅटिजन टेस्ट में अब तक 35 हजार 168 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. जिसमें 31 हजार 617 नमूने निगेटिव आए है. वहीं 3551 व्यक्तियों का अहवाल पॉजिटिव पाया गया है.