Gopaldas Agrawal

  • जनता केवल विकास के साथ : अग्रवाल

Loading

गोंदिया. गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 29 ग्राम पंचायतों के चुनाव हुए. इसमें जीत के खोखले दावे किए गए, लेकिन के परिणामों के बाद तस्वीर स्पष्ट हो गई, 20 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच-उपसरपंच-सदस्यों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि गोंदिया की जनता ने एक बार फिर विकास की राह पर चलने का मन बना लिया है और जनता ने यह स्पष्ट किया कि जनता केवल विकास के साथ है और 29 में से 20 ग्राम पंचायतों पर भरपूर आशीर्वाद दिया.

जिन 9 ग्राम पंचायतों में हमारे सरपंच नहीं बन सके, वहां पर भी बड़ी सदस्य संख्या के साथ हम मजबूत विपक्ष के रूप में विकास कार्यों को गति देने के लिये एक सिपाही के रूप में खड़े है. ऐसा प्रतिपादन पूर्व विधायक व भाजपा नेता गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया शहर-ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन व नव निर्वाचित सरपंच-उपसरपंच-सदस्यों के सत्कार समारोह में किया. अध्यक्षता भाजपा जिलाअध्यक्ष केशवराव मानकर ने की. विदर्भ प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. उपेन्द्र कोठेकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

अपने कर्मों से गिरेगी आघाड़ी सरकार : बावनकुले

पूर्व मंत्री तथा प्रदेश भाजपा महामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि भाजपा लोकहित के कार्यकरने वालों का पक्ष है, राज्य में भाजपा को सरकार बनाने की जल्दी नहीं है, तीन पहियों की झूठी टैम्पो महाविकास आघाड़ी सरकार अपने कर्मो से गिरेगी और निश्चित रूप से भाजपा की सरकार बनेगी. पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, विधायक विजय रहांगडाले, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष हेमंत पटले, पूर्व विधायक संजय पुराम व रमेश कुथे ने भी विचार व्यक्त किए व अब   जि.प.-पं.स. चुनावों की  तैयारी में जुट जाने का आहान किया. 

शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज, दिनदयाल उपाध्याय व भारतमाता के तैलचित्रों को माल्यार्पण तथा दिप प्रज्जवलन से हुआ. सभी सरपंचों-उपसरपंचों-सदस्यों का सत्कार किया गया. 

ग्राम जीरूटोला में सरपंच तपेश सोनवाने, उप सरपंच लता तिलकचंद पाचे, ग्राम चंगेरा सरपंच लालसिंह पंधरे, बिरसोला सरपंच सरोजनी विजय दंदरे, उपसरपंच डॉ. देवलाल जमरे,ग्राम सावरी सरपंच माधुरी ईश्वर पटले, उपसरपंच टेकचंद दमाहे, ग्राम घिवारी सरपंच सुगरता फरकुंडे, उपसरपंच मंगलकुमार  सुलाखे, ग्राम फुलचुरटोला सरपंच कोमल धोटे, उपसरपंच दिनेश चित्रे, ग्राम कटंगटोला सरपंच हनसलाल उईके, उपसरपंच शाहीन जमील मिर्झा, ग्राम हिवरा सरपंच ब्रिजलाल मारगाहे, उपसरपंच राजेश परिहार, ग्राम बलमाटोला सरपंच रुवेन्द्र पाचे, उपसरंपच रेखा  मेश्राम, ग्राम नवेगांव पा., सरपंच उषा जीतलाल सुलाखे, उप सरपंच जितेश गौतम, ग्राम रावणवाड़ी सरपंच शीला वासनिक,  उप सरपंच पन्नालाल हरिणखेड़े, ग्राम छिपिया सरपंच अनामिका तेंजपाल बहेकार, उपसरंपच अनमोल उके, ग्राम परसवाड़ा सरपंच रेखा जगदीश पारधी, उपसरपंच संतोषकुमार  हनवते, ग्राम फुलचुर सरपंच मिलन रामटेककर, उपसरपंच सुरेश सोनवाने, ग्राम गिरोला सरपंच प्रकाश तांडेकर, उप सरपंच प्रदीपकुमार  न्यायकरे, ग्राम कासा सरपंच कृष्णा मरठे, उप सरपंच मोहपत खरे, ग्राम काटी सरपंच सुषमा उईके, ग्राम लोधीटोला  सरपंच संजय ठाकरे, उप सरपंच  देवेन्द्र बघेले, ग्राम बघोली सरपंच तिजुपाचे, उप सरपंच चित्रकला दारासिंग चौव्हाण, ग्राम धापेवाड़ा सरपंच प्रकाश कटरे, उप सरपंच मारोती रहांगडाले, ग्राम लोधीटोला (धा.)उप सरपंच  थानीराम माहुले, ग्राम फतेपुर सरपंच  वनीता बघेले, उपसरंपच धनंजय रिनाइत व  ग्राम चुटिया, खमारी, मोगर्रा, बनाथर, कोरणी, सेजगांव, खर्रा के ग्राम पंचायत सदस्य  उपस्थितथे.

कार्यक्रम में  नगराध्यक्ष अशोक के. इंगले, गोंदिया-भंडारा संपर्क  प्रमुख विरेन्द्र अंजनकर, पूर्व विधायक  भैरसिंह नागपुरे व  खोमेश रहांगडाले, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अशोक चौधरी व  नंदू बिसेन, संजय कुलकर्णी, पूर्व जिप अध्यक्ष नेतराम कटरे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रकाश रहमतकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष  भावना  कदम,  कोषाध्यक्ष संतोष चव्हाण, जिला भाजपा संपर्क  प्रमुख दिनेश दादरीवाल सहित प्रमुख भाजपा नेता व कार्यकर्ता  उपस्थित थे.