BSF jawan and GSI superintendent die of covid-19 infection in Meghalaya
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) (IMA) ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) में कुल 624 चिकित्सकों (Doctors) की जान जा चुकी है जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मौत दिल्ली में हुई। आईएमए के मुताबिक महामारी के पहली चरण में 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।

    आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा दो जून तक संकलित किये गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 चिकित्सकों की मौत हुई, इसके बाद बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 34, तेलंगाना में 32, गुजरात में 31 व पश्चिम बंगाल में 30 चिकित्सकों की जान गई। 

    आईएमए से संबद्ध एक चिकित्सक ने कहा, “पिछले साल, देश भर में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की जान गई थी जबकि मौजूदा दूसरी लहर की अल्पअवधि में हम 624 चिकित्सकों को खो चुके हैं।” (एजेंसी)