CBI busts racket of rigging NEET exam; Eight people arrested including mastermind

    Loading

    नयी दिल्ली. केन्द्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) (CBI Raid) ने 3,700 करोड़ रूपये से अधिक के अलग-अलग कथित बैंक धोखाधड़ी मामलों (Bank Fraud Case) के संबंध में बृहस्पतिवार को 100 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 30 प्राथमिकियों के आधार पर 11 राज्यों में छापेमारी की गई।

    सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “ये छापेमारियां भारत में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको से मिली शिकायतों के आधार पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ शुरू किये विशेष अभियान का हिस्सा है।”

    शिकायतकर्ता बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंकआफ इंडिया आदि शामिल हैं।

    उन्होंने कहा कि ये छापेमारियां, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, तिरुवरूर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, पश्चिमी गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमडी, तिरुपति, विशाखापत्तमन, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्री गंगानगर आदि में की गईं।