Fake Covid Vaccination Camps : After Mumbai, ED will investigate fake covid vaccination camp in Kolkata
Representative Image

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने बुधवार को कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) के पास कोविड-19 रोधी टीके (Vaccine) की 94.47 लाख से अधिक खुराकें हैं और उन्हें अगले तीन दिन में 36 लाख और खुराकें मिलेंगी। सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 17,02,42,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं। 

    इसमें से 16,07,94,796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुके है जिनमें उनका ज़ाया होना भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने ट्वीट किया, “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की अब भी 94,47,614 लाख खुराकें हैं।’ उसने कहा, “अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 36,37,030 और खुराकें मिलेंगी।”

    देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,26,188 हो गई है, जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नये मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,06,65,148 हो गए हैं।