Corona havoc in Madhya Pradesh, maximum 105 people died in one day, 12,758 new cases were reported
Representative Image

    Loading

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से एक दिन में सबसे अधिक 105 लोगों की मौत (Corona Deaths) हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 12,758 नए मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को प्रदेश में 105 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,424 हो गई है।”

    इससे पहले मध्य प्रदेश में 24 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12758 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,38,165 तक पहुंच गयी।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1811 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1853, ग्वालियर में 1024 एवं जबलपुर में 795 नये मामले आये।

    अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,38,165 संक्रमितों में से अब तक 4,39,968 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 92,773 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 14,156 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।