Corona

    Loading

    नयी दिल्ली. जहाँ  एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) की दूसरी लहर ने अब कहर और कोहराम मचा दिया है। वहीं देश में कोरोना (Corona) दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, जो बहुत ही डराने वाले हैं। बीते शनिवार को रोजाना आ रहे संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण ने डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया है।

    क्या हैं देश के हाल: 

    यह कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है जो कि अब एक रिकॉर्ड भी है । इससे एक दिन पहले यानी बीते शुक्रवार को ही एक दिन में कोरोना के 1।45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की इस बेबाक बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही फिर से देश को अनेक पाबंदियों के साए में ला देगा। 

    अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े देखें तो , भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले हैं । इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा हुआ और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 13358608 हो गई है।

    इन आंकड़ों को देखें तो यह साफ़ पता चलता है कि देश में कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन भी बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 % है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 % रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। हालाँकि अब तक 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.28 % है। 

    क्या हैं महाराष्ट्र के हाल:

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का बेलगाम कहर जारी है और बीते 24 घंटों के अंदर 309 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 57,638 पहुंच गई है। 2021 में यह पहली बार है जब महाराष्ट्र राज्य में एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ शनिवार को 55 हज़ार 411 मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of health) ने इस बात की जानकारी दी थी   

    वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33,43,951 पहुंच गई है। जिसमें 27,48,153 लोग ठीक हो चुके हैं। जिनमें 53,005 लोग आज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी भी 5,36,682 लोगों का इलाज शुरू है। जो देश भर में कुल एक्टिव मामलों का 55 % है। 

    इन 12 राज्यों में कोई भी मौत नहीं:

    वहीं भारत में कोरोना  महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस बीमारी से एक भी मौत नहीं हुई है। इन राज्यों में प्रमुख रूप से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादर और नागर हवेली तथा दमन एवं दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं।