rajnath

Loading

नयी दिल्ली.  अभी अभी आ रही खबर के अनुसार चीन (China Border) की सीमा पर तैनात सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने हेतु रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस दशहरे (Dusshera) पर सिक्किम (Sikkim) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) दौरे पर होंगे और वे वहां ‘पूजन’ (शस्त्र पूजन) भी करेंगे। सेना की मुताबिक, राजनाथ सिंह आगामी  23-24 अक्टूबर को सिक्किम सेक्टर में LAC के  दौरे पर होंगे और वहां शस्त्र पूजन में भी भाग लेंगे। 

अगर  ‘इंडिया टुडे’ की माने तो सेना ने बताया है कि अपनी आगामी LAC यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई रणनीतिक पुलों का उद्घाटन और शुभारंभ करने वाले हैं।  गौरतलब है कि पछले वर्ष राजनाथ ने फ्रांस जाकर राफेल लड़ाकू विमान का शस्त्र पूजन किया था और इसी क्रम में वे इस बार चीनी सीमा पर यह कार्य पूर्ण करेंगे। 

गौरतलब है कि यह यात्रा उस समय हो रही है जब भारत और चीन के बीच सैन्य गतिरोध अपने उफान पर है।  इसके पहले भी LAC पर दोनों देश की सेना के मध्य फायरिंग की घटना हो चुकी है।  वहीं यह दोनों देश हिंसक झड़प में अपने कई जवानों को खो चुके हैं।