rajnath

Loading

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत (India) और चीनी (China) सैनिकों के बीच जारी गतिरोध को लेकर आज (मंगलवार) को संसद (Parliament) में बयान दिया  है।

Courtsey : ANI

दोनों पक्षों के बीच पिछले तीन महीनों से बातचीत चल रही है, जिसमें पाँच लेफ्टिनेंट सामान्य-स्तरीय वार्ताएँ शामिल हैं, लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम नहीं निकला है। वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर इस मुद्दे को लेकर आधिकारिक बयान देने के लिए दबाव बना रहा है। आइये देखते है उन्होंने क्या क्या कहा:

  • रक्षा मंत्री राजनाथ: दोनों देश शांतिपूर्ण समाधान को सहमत, वार्ता से होगा हल.
  • अप्रैह महीने में LAC पर बढ़ी हलचल, चीन ने अपनी तरफ से बढ़ाई सैनिकों-हथियारों की तैनाती.
  • चीन को अपने डिप्लोमेटिक-सेना के माध्यम  से दे दिया है संदेश, यह हरकत हमे मंजूर नहीं: रक्षा मंत्री राजनाथ.
  • बॉर्डर एरिया में अब सैनिक ज्यादा अलर्ट त हैं औऱ जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी कर सकते हैंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
  • हमारे सीमावर्ती इलाकों में विवादों का हल शांतिपूर्ण ढंग से करने के लिए भारत पूरी तरह  प्रतिबद्ध है। मैंने 4 तारीख को चीन के सामने अपनी स्थिति को रखा। मैंने यह भी कहा कि हम इस मुद्दे को शांति से हल चाहते हैं। हमने यह भी पूर्ण रूप से  स्पष्ट कर दिया कि हम भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैंः राजनाथ सिंह.
  • गलवान में हिंसा हुई  है और  हमारे बहादुर जवानों ने की सरहद की सुरक्षा कि है : रक्षा मंत्री
  • हमारे जवानों का जोश और हौसला पूरी तरह  बुलंद है। प्रधानमंत्री जी के जवानों के बीच जाने के से  यह संदेश गया है कि भारत के सभी वासी उनके साथ खड़े हैंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • लद्दाख में हम फिलहाल एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं और हमें आज यह  रिजोल्यूशन पारित करना चाहिए कि पूरा सदन हमारे जवानों के साथ खड़ा है:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • इस समय सीमा पर हालात अधिक संवेदनशील, चाहकर भी आपको नहीं दे सकता अधिक जानकारीः रक्षा मंत्री
  • हमने सीमा पर विकसित किए इंफ्रास्ट्रक्चर, सरहद की सुरक्षा को सरकार पूरी तरह प्रतिबद्धः रक्षा मंत्री
  • हमारे जवानों का यह संकल्प अति सराहनीय है । दुर्गम ऊंचाइयों पर भी  उनके उत्साह में कोई कमी नहीं आती है और यह सिखने लायक है : राजनाथ सिंह
  • हमने चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात में साफ कहा है कि, एकता-अखंडता की रक्षा के लिए भारत हर तरह और हर तरीके से प्रतिबद्धः रक्षा मंत्री
  • चीन सीमा पर हमारे जवानों ने अपने संयम और शौर्य का परिचय दिया है , और स्टेटस बदलने का प्रयास पूरी तरह  विफल कर दिया गया है: रक्षा मंत्री