Indian Navy launches fifth Scorpene submarine

Loading

मुंबई. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने स्कॉर्पीन श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी ‘वजीर’ का मुंबई स्थित मझगांव गोदी में जलावतरण किया। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक (Minister of State for Defense Shripad Naik) ने वीडियो कंफ्रेंस के जरिये पनडुब्बी का जलावतरण किया। ‘वजीर’ (Wazir) पनडुब्बी भारत में बन रहीं छह कालवेरी श्रेणी की पनडुब्बियों का हिस्सा है। इस पनडुब्बी को फ्रांसीसी समुद्री रक्षा (French Marine Defense) और ऊर्जा कंपनी डीसीएनएस (Energy Company DCNS) ने डिजाइन किया है और भारतीय नौसेना की परियोजना-75 के तहत इनका निर्माण हो रहा है।

आईएनएस कालवेरी स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी थी जिसका जलावतरण 2017 में किया गया था और इसके बाद खंडेरी, करंज और वेला पनडुब्बी का जलावतरण किया गया। अधिकारी ने बताया कि ये पनडुब्बियां सतह पर, पनडुब्बी रोधी युद्ध में कारगर होने के साथ खुफिया जानकारी जुटाने, समुद्र में बारूदी सुरंग बिछाने और इलाके में निगरानी करने में भी सक्षम हैं।(एजेंसी)