COVID was the third leading cause of medically proven death in the country in 2020: Report
PTI Photo (File Pic)

    Loading

    नयी दिल्ली. भारत (India) में अकेले मई में कोविड-19 की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के 88.82 से अधिक मामले सामने आये जो देश में अब तक संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसद है। इस तरह, यह इस महामारी के दौरान सबसे खराब महीना रहा। मई में इस बीमारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गयी जो अब तक इस संक्रमण से हुई 3,29,100 मौंतों का 35.63 प्रतिशत है।

    सात मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आये और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवायी। रोजाना नये मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं। देश में 10 मई को सर्वाधिक 37,45,237 मरीज उपचाररत थे।

    स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह नौ बजे के आंकड़े के हिसाब से आज भारत में पिछले 50 दिनों में सबसे कम 1,52,734 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 2,80,47,534,तक चला गया जबकि उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 20,26,092 रह गयी। सोमवार को 3128 मरीजों की जान चले जाने के साथ ही इस महामारी से अबतक 3,29,100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    वैसे स्वस्थ होने वाले की संख्या लगातार 18 वें दिन एक बार फिर नये मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटों में 2,38,022 मरीजों ने संक्रमण को मात दी और अबतक 2,56,92,342 रोगी संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मृत्युदर 1.17 फीसद है। उपचाररत मरीज कुल संक्रमितों का 7.22 फीसद हैं जबकि स्वस्थ होने की दर 91.60 हो गयी है। (एजेंसी)