Indian railway

    Loading

    -सेजल मिश्रा

    कोरोना (Corona Virus) के कारण कम संख्‍या में चल रही ट्रेनों (Trains) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को काफी सुकून देने वाली खबर दी है। खासकर बिहार और पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) जाने वाले यात्रियों को होली (Holi) से पहले काफी फायदा होने वाला है। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि होली के अवसर पर कुल 32 नई ट्रेनें निकाली जाएंगी। इससे यात्रियों को आने-जाने की तकलीफ से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब फिर से ट्रेनों के संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    उत्तर भारतीयों को मिलेगी बड़ी राहत

    सोमवार यानी की 1 मार्च (Monday, 1 March) से 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। छपरा से लखनऊ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी। वहीँ छपरा से फर्रुखाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में तीन दिन होगा। इसके अलावा फर्रुखाबाद से छपरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन हफ्ते में दो दिन किया जाएगा। इसके साथ ही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (02503/02504) जो कि अभी सप्ताह में एक दिन चलती है, उसे होली के मौके पर पांच दिन चलाया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन 16 फरवरी से रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को शुरू किया जा चुका है।

    रेलवे ने जारी की ट्रेनों की लिस्ट

    • मालदा टाउन-सूरत स्पेशल-03425, प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे
    • दानापुर-भागलपुर स्पेशल-03402, दानापुर से रोजाना दोपहर 4.05 बजे
    • सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल-03166, रविवार सीतामढ़ी से रात 10.55 बजे
    • हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज)-03023, हर दिन शाम 19.50 बजे
    •  गया- हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज)-03024, रोजाना दोपहर 12.20 बजे से
    •  भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल-03419, भागलपुर से रोजाना दोपहर 2.05 बजे
    •  टाटानगर-आसनसोल स्पेशल-03511, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार
    •  मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल-03420, रोजाना रात 11.07 बजे
    •  दीघा-आसनसोल स्पेशल-03505, प्रत्येक रविवार दोपहर 2.30 बजे
    •  गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल-03508, शनिवार शाम 8.55 बजे
    • आसनसोल-गोंडा स्पेशल-03509, सोमवार शाम 4.15 बजे
    • आसनसोल-दीघा स्पेशल-03506, रविवार सुबह 5.40 बजे
    • आसनसोल-टाटानगर स्पेशल-03512, हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे
    • हदिया-आसनसोल स्पेशल-03501, रविवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 1 बजे
    • सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल-03002, दैनिक दोपहर 1.40 बजे
    • दीघा-मालदा टाउन स्पेशल-03417, गुरुवार रात 11.50 बजे
    • कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल-02315, गुरुवार दोपहर 1.10 बजे
    • मालदा टाउन-पटना स्पेशल-03415, हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम 8 बजे
    • मालदा टाउन-सूरत स्पेशल-03425, शनिवार दोपहर 12.30 बजे
    • लोकमान्य तिलक (टी) -भगलपुर लोकमान्य तिलक (टी) विशेष-02336, हर गुरुवार, रविवार और मंगलवार सुबह 8.05 बजे
    • पटना-मालदा टाउन स्पेशल-03416, हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार रात 9.55 बजे
    • उदयपुर सिटी-कोलकाता विशेष-02316, सोमवार सुबह 12.45
    • भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल-02335, प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार सुबह 9 बजे
    • आसनसोल-हल्दिया स्पेशल-03502, (रविवार को छोड़कर) हर रोज
    • कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल-03165, शनिवार कोलकाता से रात 22.45 बजे
    • आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल-02361, रविवार शाम 7.45 बजे आसनसोल से
    • सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल-02362, बुधवार सुबह 11.05 बजे
    • आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल-03507, शुक्रवार शाम 4.15 बजे
    • गोंडा-आसनसोल स्पेशल-03510, गोंडा से प्रत्येक बुधवार दोपहर 3 बजे
    • मालदा टाउन-दीघा स्पेशल-03418, गुरुवार सुबह 7.50 बजे