Jyotiraditya Scindia
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) हैक कर होगया है। हैकर ने सिंधिया के कांग्रेस (Congress) में रहते भाजपा (BJP) के खिलाफ बोले गए वीडियो को उनके टाइम लाइन पर अपलोड कर दिया। जैसे ही सिंधिया की सोशल मीडिया टीम को इसकी जानकारी मिली तुरंत पेज को रिकवर कर सभी वीडियो को डिलीट कर दिया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री के सोशल मीडिया पेज को हैक करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

    मिली जानकारी के अनुसार, सात जुलाई रात 12.14 बजे अज्ञात हैकरों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का अकाउंट हैक कर लिया। जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पेज पर भाजपा के विरोध में बोले गए उनके पुराने वीडियो को उनके टाइम लाइन पर अपलोड कर दिया। 

    पुलिस ने साइबर एक्ट के तहत मामला किया दर्ज 

    केंद्रीय मंत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने की ख़बर लगते ही पुलिस हरकत में आगई। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 66 (C) के तहत मामला दर्ज अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्वालियर से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।