In the murder case of Sagar Dhankad, absconding wrestler Sushil Kumar approached the court, applied for anticipatory bail
File

    Loading

    नई दिल्ली. छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवानों के बीच झड़प में पहलवान सागर धनकड़ (Sagar Dhankad Wrestler murder Case) की मौत ने ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली पुलिस को जांच में अब तक कोई सुराग तो नहीं मिल पाया है, पर ये आरोपी कहीं देश छोड़कर भाग न जाएं, इसलिए लुकआउट नोटिस (एलओसी)(Sushil Kumar Look Out Notice) जारी करने की तैयारी चल रही है ।

    दरअसल घटना वाले दिन घायल सागर के दो और साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान पुलिस ने जांच के दौरान दर्ज की थी। जिसमें दोनों ने अगवा कर हमला करने के सुशील का नाम बताया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में शामिल होने व बाकी लीगल नोटिस सुशील व बाकी पहलवानों के घर पहुंचाए जा रहे हैं।माना जा रहा है कि मामले में सुशील का नाम आने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

     पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुशील और बाकी पहलवानों के बीच एक फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही रात वाली घटना को अंजाम दिया गया। प्रिंस दलाल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, मोबाइल के अलावा बाकी पांच कारों की भी एफएसएल जांच करली गई है। पुलिस ने  झगड़े के दौरान गोली चलने की बात से इनकार किया है। पुलिस की टीम ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में सुशील व उसके साथियों की तलाश की, फिलहाल सुशील का अभी सुराग नहीं मिल पाया है वो अब तक फरार बताएं जा रहे हैं।